Sunday, January 22, 2012

तुम

बिछ्रने का वो गम,
जुदाई का वो दर्द,
क्या यह सिर्फ एक एहसास है,
या फिर प्यार का इज़हार है...

तुम नहीं होते तो ऐसा होता,
तुम नहीं होते तो वैसा होता,
ज़िन्दगी जो है यह मेरी, ना जाने,
तुम्हारे बिना कैसे पूरा होता...

मुलाकात हुई है हमारी जबसे,
बेचैनी सी है दिल में तबसे,
किसी रोज़ सोचा न था ऐसे,
बेक़रार रहूँगा मिलने के लिए तुमसे |

Tuesday, January 10, 2012

Miles to go...

Eyes with dreams,
Heart with hope,
I pack my bags,
And walk the road.

Struggle is long,
Night is on,
I walk alone,
And sing the song.

Nights to go,
Days to conquer,
Among the free spirits,
And here I wander.

The day will come,
And the rain will go,
Stay with me, Oh lovely,
We have miles to go...